● किसके शासन काल में मलिक मोहम्मद
जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की—
शेरशाह
● किस मुगल शासक ने दो बार शासन
किया— हुमायूँ
● किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने
अफगान सत्ता की स्थापना की—
बिलग्राम का युद्ध
● बिलग्राम के युद्ध को दूसरे किस नाम से
जाना जाता है— कन्नौज का युद्ध
● अकबर के समय भारत में किस प्रसिद्ध
महिला शासक का शासन था— रानी
दुर्गावती
● बाबर के मुस्लिम कानून-नियमों का
संग्रह किसमें है— मुबायीन
● किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के काल
को मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा था—
ए. एल. श्रीवास्तव
● 'जाब्ती प्रणाली' का जन्मदाता
कौन था— शेरशाह सूरी
● पानीपत के युद्ध में बाबर की जती का
क्या कारण था— सैन्य कुशलता
● 'जवाबित' का संबंध किससे था—
राज्य कानून से
● ईरान के शाह और मुगल शासकों का
झगड़ा किस स्थान के लिए था— कंधार
● मुमताज महल का वास्तविक नाम क्या
था— अर्जुमंद बानो बेगम
● अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी
इमारत बौद्ध विहार की तरह है— पंचमहल
● अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध किसके
साथ स्थापित किए— कछवाहों के साथ
● औरंगजेब ने दक्षिण में किन दो राज्यों
को विभाजित किया— बीजापुर व
गोलकुंडा
● किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा
फारसी में लिखी— जहाँगीर ने
● मुगलों को नौरोज का त्यौहार कहाँ
से मिला— पारसियों ने
● कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल
कहलाता है— बीबी का मकबरा/
शबिया-उद-दौरानी का मकबरा
● किस मुगल बादशाह की सेना में सबसे
अधिक हिंदू सेनापति थे— औरंगजेब
● 'अनवर-ए-सुहैली' ग्रंथ किसका अनुवाद
है— पंचतंत्र
● संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ
स्थित है— ग्वालियर में
● गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी— बाबर
की
● 'महाभारत' का फारसी अनुवाद
किसके काल में हुआ— अकबर
● किसके निर्देशन में 'महाभारत' का
फारसी अनुवाद हुआ— फैजी
● किस विद्धान मुसलमान का हिन्दी
साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान है— अब्दुल
रहीम खान-ए-खाना
● हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर का क्या
उद्देश्य था— राणा प्रताप को अपने अधीन
लाना
● मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध
चित्रकार कौन था— दशवंत
● धरमत का युद्ध कब हुआ— 1628 ई.
● धरमत का युद्ध किस-किस के बीच हुआ—
औरंगजेब व दारा शिकोह के बीच
● मुगल काल में किस बंदरगाह को 'बाबुल
मक्का' कहा जाता था— सूरत
● एतामद-उद-दौला का मकबरा कहाँ है
— आगरा
● एतामद-उद-दौला का मकबरा किसने बनवाया था— नूरजहाँ ने
● किस राजपूताना राज्य ने अकबर की संप्रभुत्ता स्वीकार नहीं की थी— मेवाड़
● किस मध्यकालीन शासक ने 'पट्टा एवं कबूलियत' की प्रथा आंरभ की थी—
शेरशाह ने
● अकबर ने 'कठाभरणवाणी' की उपाधि किस संगीतज्ञ को दी थी— तानसेन
● अंतिम रूप से किस मुगल बादशाह ने 'जजिया कर' को समाप्त किया—
मोहम्मद शाह 'रंगीला'
● 'जो चित्रकला का शत्रु है वह मेरा शत्रु हैं' किस मुगल शासक ने कहा था—
जहाँगीर ने
● बाबर के वंशजों की राजधानी कहाँ
थी— समरकंद
● जहीरुद्दीन बाबर का जन्म कहाँ और कब हुआ— 1483 ई. में, फरगाना
● चंदेरी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ— बाबर और मेदिनीराय के मध्य
● बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी— तुर्की भाषा में
● कौन-सा बादशाह अपनी उदारता के
कारण कलंदर के नाम से प्रसिद्ध था—
बाबर
● 'दीन पनाह' नगर की स्थापना किसने की— हुमायूँ ने
● कौन-सा बादशाह सप्तहा के सातों
दिन अलग-अलग कराया— हुमायूँ
● पानीपत के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई— विक्रमादित्य
● फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे का निर्माण किसने कराया— अकबर ने
● बुलंद दरवाजे का निर्माण कब पूरा हुआ—
1575 में
● 'भानुचंद्र चरित' की रचना किसने की—
सिद्धचंद्र ने
● इलाही संवत् की स्थापना किसने की
— अकबर ने
● दास प्रथा का अंत कब और किसने
किया— 1562 में, अकबर ने
● किस शासक ने 'नूरुद्दीन' की उपाधि
धारण की— जहाँगीर ने
● किसने 'निसार' नामक सिक्के का
प्रचलन किया— जहाँगीन ने
● किस शासक ने न्यान के लिए अपने महल में
सोने की जंजीर लगवाई— जहाँगीर ने
● 'मयूर सिंहासन' का निर्माण किसने
कराया था— शाहजहाँ ने
● ताजमहल के निर्माण में कितना समय
लगा था— 22 वर्ष
● 'गंगालहरी' नामक रचना किसके शासन
काल में रचित हुई— शाहजहाँ के काल में
● किस शासने अपने पिता को कैद में डाल
दिया था— औरंगजेब ने
● औरंगजेब गद्दी पर बैठने से पहले किस स्थान
का गर्वनर था— दक्कन
● 'गुण समंदर' की उपाधि किस शासक के
धारण की— शाहजहाँ ने
● शेरशाह का मकबरा कहाँ है—
सासाराम (बिहार)
● 'नगीना मस्जिद' कहाँ स्थित है—
आगरा में
● किस शासक के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हो गईं— औरंगजेब
● किस शासक ने मुगल राजधानी को
आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए शाहजहाँनाबाद नगर की स्थापना की— शाहजहा
मुग़ल साम्राज्य प्रश्नोतरी : Mughal Royalty Question-Answer
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular & Trending Posts
-
लुसेंट हिंदी सामान्य ज्ञान की Book Pdf में डाउनलोड करे फ्री में Free Download Hindi Lucent's General Knowledge Book ||8...
-
शून्य डिग्री (0°) देशांतर रेखा अन्टार्कटिका के अतिरिक्त जिन 8 देशों से गुजरती है वो देश निम्न हैं। The zero degree (0 °) longitude line ...
-
Join Whatsapp group for General Knowledge, General science tricks, Notes in pdf and text message. We also provide daily current affa...
-
#मगध_साम्राज्य पर शासन करने वाले वंशो के नाम ________क्रमानुसार________ Trick - "हशिन माशुका सात" 1.ह - हर्यक वंश ...
-
Indian River System & Science Short Tricks important Question:-In this article you can learn about the River System and General Science...
-
विश्व के प्रमुख घास के मैदान घास देश सवाना अफ्रीका लानोस वेनेजुएला व कोलंबिया प्रेयरीज U.S.A व कनाडा पम्पास अर्जेन्टीना वेल...
-
🌴 राजस्थान 1. केवला देवी राष्ट्रीय उद्यान 2. रणथ्मभोर राष्ट्रीय पार्क 3. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान 4. डैजर्ट राष्ट्रीय पार्क...
-
************************************* (Trick1: डीप सिटी का कुटनी है ) ************************************** 1. डी- डिप्थीरिया ...
-
________________________________ 1. एलीफेंटा की गुफाएं -महाराष्ट्र 2. एलोरा की गुफाएं – महाराष्ट्र 3. अजंता की गुफाएं – महाराष्ट्र 4...
No comments:
Post a Comment